बॉलीवुड एक ऐसी फिल्म जगत है जहा साल के सबसे ज्यादा गाने लिखे जाते हैI इनमे से कई बहुत प्रचलित हो जाते है और बहुत से गाने दौड़ से बाहर हो जाते है कुछ हमे हसाते है कुछ हमे रुलाते हैI पर कुछ गाने ऐसे आते है जिनके शब्दों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता हैI देखिये ऐसे गाने जो अर्थ का अनर्थ कर रहे हैI