हफ्ते के सातों दिन कौन से रंग के कपडे पहने

हमारी जिनदगी मे रंग बहुत महत्वपूर्ण होते है I रंग हमारी जिनदगी मे इस कदर शामिल है जिनके बगेर हम अपनी जिनदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते है I हिन्दू शास्त्रानुसार यह मान्यता है की हफ्ते के सात दिन किसी न किसी देवता के नाम पर है, और इसके अनुसार कपडे पहनना अपने आप को देवताओ के नजदीक पाते है I और उनका आशीर्वाद हमेशा हमे मिलता रहता है I यहां तक कि हमारे सौर मंडल के ग्रह भी रंगों से प्रभावित होते हैं, और यही ग्रह हम पर बहुत बड़ा प्रभाव भी डालते हैं। इसलिए हम रंगों के बिना नहीं रह सकते है I तो आइये जाने हफ्ते के कौनसे दिन किस रंग के कपडे पहनने चाहिए ........
Share this article