घर में लगाए इन 3 पौधों से होगी धन वर्षा - क्रसुला

चीन में एक विध्या है जिसे फेंगशुई के नाम से जाना जाता है। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार एक पौधा ऐसा होता है जो घर में पैसे को चुम्बक की तरह खींच लेता है और इस पौधे का नाम क्रसुला है। इस पौधे को मनी ट्री कहा जाता है। फेंग शुई के अनुसार इस पौधे को घर में रख देने मात्र से ये पैसे को अपनी और खींचता है। इस पोधे को मुख्य द्वार पर रखना चाहिए क्यों की यही से ही यह अपना शुरू कर देता है और धन के साथ साथ घर मे शांति भी बनी रहती है।
Share this article