एक्वेरियम को सही दिशा में रखने से होता है फायदा नहीं रखा तो होगी जबरदस्त हानी - इस जगह कभी भी नहीं रखे एक्वेरियम

1. एक्वेरियम को रसोई में या बेडरोम में कभी भी नहीं रखना चाहिए.

2. घर के मध्य में एक्वेरियम को कभी भी नहीं रखना चाहिए.

3. एक्वेरियम को सही दिशा में यानि उत्तर पूर्व में ही रखना चाहिए जहाँ प्राकर्तिक रौशनी आती रहती हो.
Share this article