अक्सर हम अपने घर के बाहर कुछ न कुछ चिन्ह को बनवाते है या खुद ही उन्हें बना देते है I इन चिन्हों को घर के बाहर लगाना बहुत जरूरी मानते है I शास्त्रों मे भी इन चिन्हों के बारे मे बताया गया है I ऐसा मानते है की इन चिन्हों से घर की सुख समृधि बनी रहती है Iइनको घर के बाहर लगाने से किसी भी बुरी चीज़ का आगमन नहीं होता है I मुख्य दरवाजे पर ही इन निशान या चिन्ह बने होते है I इन निशानों मे कुछ मुख्य है जैसे गणेश जी निशान, स्वस्तिक का निशान, ॐ का आदि I क्या अपने कभी ये जानने की कोशिश की है इनको लगाने का क्या महत्व है I तो आइये जानते है इनके महत्व के बारे मे .........