मध्यप्रदेश : सेल्फी लेना बना जानलेवा, 250 फीट गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत, सात घंटे बाद मिला शव

मध्यप्रदेश में रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य के जबेरा क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक के लिए सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ। युवक की मौत सेल्फी लेते समय 250 फीट गहरी खाई में गिरने से हो गई जिसकी लाश को ढूंढने के लिए साढ़े सात घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार सुबह जबलपुर से ऐ इस युवक के साथ हादसा हुआ। साथियों ने उसे तलाशा, नहीं मिलने पर वापस जबलपुर लौटे और परिजनों को साथ लेकर आए। इसके बाद सिंगरामपुर चौकी पर सूचना दी।

डीएफओ एमएस उइके ने बताया सुबह सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी स्नेह की तलाश में जुट गए। पूछताछ में दोस्तों ने बताया कि वे सुबह 7 बजे ही नजारा पाॅइंट पर पहुंच गए थे। उइके के अनुसार यहां जाने की अनुमति 8 बजे से दी जाती है, लेकिन ये बच्चे चुपके से वहां पहुंच गए थे।

जबलपुर का रहने वाला स्नेह त्रिवेदी शनिवार सुबह करीब 7 बजे यहीं के गोरखपुर स्थित नजारा पॉइंट आया था। साथ आए दोस्त हर्ष ने बताया कि वह 3 दोस्त बाइक से नजारा पॉइंट पहुंचे थे। स्नेह अलग-अलग जगह खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, जिस समय यह हादसा हुआ वह पानी लेने गए थे। इधर-उधर उसे काफी खोजा, पर वह नहीं मिला। इस दौरान नजारा पॉइंट से नीचे पहाड़ी के एक हिस्से में स्नेह की चप्पल दिखाई दी। जंगल में उतरकर खोजने का प्रयास किया, लेकिन कई फीट की गहराई होने के कारण वह उसे नहीं खोज पाए। घबराहट में वापस जबलपुर गए और वहां परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोबारा घटना स्थल पहुंचे।