राजस्थान : ब्याज माफिया का ऐसा आतंक कि परेशान होकर पंखे से झूला युवक, लिखा 6 पेज का सुसाइड नोट

इंसान अपनी जरूरत और मजबूरी में ब्याज पर पैसा उठाता हैं लेकिन ब्याज माफिया का इअसा आतंक हैं कि इंसान परेशान हो जाता हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया श्रीगंगानगर से जहां पदमपुर के वाल्मीकि मोहल्ले में गुरुवार काे कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक राजेंद्र कुमार उर्फ राजू रायसिंहनगर में पेंटर का काम करता था। युवक के पास से 6 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नाेट में प्रताड़ित करने वालों के नाम भी लिखे हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

पदमपुर थाना में दी रिपाेर्ट में राधेश्‍याम उर्फ सोनू पुत्र लालचंद कुम्‍हार निवासी वार्ड 06 पदमपुर ने बताया कि उसका भाई राजेंद्र कुमार उर्फ राजू रायसिंहनगर में पेंटर का काम करता था। वह करीब 3-4 साल से मानसिक रूप से परेशान था।

26 अक्टूबर को अपने ससुराल कुम्‍हारांवाली में शादी में बच्‍चों सहित गया हुआ था। 28 अक्टूबर शाम को राजेंद्र अकेला घर आया व खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। गुरुवार सुबह मां चाय देने ऊपर उसके कमरे में गई ताे वह चिल्‍लाने लगी व अपनी सुध बुध खो बैठी। शोर सुनकर वह व उसके पिता ऊपर गए और देखा कि राजेंद्र ने पंखे से फांसी लगा रखी थी। उसने तथा पिता ने उसका साफ काटकर नीचे जल्दी से उतारा व देखा ताे उसके कोई श्‍वांस नहीं चल रहे थे। शाेर सुनकर आस पड़ाेस के लाेग भी आ गए।उन्हाेंने देखा ताे उसकी जैब से 5-6 पेज का कागज दिखाई दे रहा था।

तब हमने उक्‍त कागज देखे तो पढ़ने पर पता चला कि उसके भाई का अशोक, ओंकार सिंह व उसके पुत्र निक्का व जसविंद्र रुपयों के लेनदेन को लेकर परेशान करते थे। जिस कारण उसके भाई ने आत्महत्या की। पुलिस ने चारों के खिलाई मुकदमा दर्ज किया है।

6 पेज के सुसाइड नोट में मृतक राजू ने बताया कि अशोक से कमेटी उठाई थी। जिसके एवज में वह काफी पैसे भर चुका है। लेकिन जसविंद्र सिंह के कहने पर अशोक उसे दुकान पर आकार जलील करता है। राेजाना किश्त न देने पर मुझसे रोज ढाई सौ रुपए और 3 हजार मासिक पेनल्टी वसूलता है। उसकी रुपए दे देकर थक गया हूं। वहीं, जसविंद्र के पास अपनी दैनिक कमाई सेविंग के लिए उसके पास जमा करता था। लेकिन उसने भी उससे धोखा किया और मेरे 6 लाख रुपए हड़प गया। पदमपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।