हिमाचल : जाली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार, दुकानदार की चतुराई से पकड़े गए युवक

आमजन की सतर्कता के चलते अपराध को लगाम लगाने में मदद मिलती हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला हिमाचल के सिरमौर जिले के नाहन शहर में जहां एक दुकानदार की चतुराई से जाली नोटों के साथ एक युवक को पकड़ा गया। युवक खरीददारी के बहाने दो हजार रुपये के जाली नोट चलाने की कोशिश कर रहा था। निखिल नाम के युवक को दुकानदारों ने पुलिस बुलाकर मामला दर्ज करवा दिया। देर रात तक कार्रवाई चली। एएसपी बवीता राणा ने बताया कि उत्तराखंड के निखिल को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य युवक फरार है।

नकली नोट चलाने आए उत्तराखंड के एक युवक को दबोच लिया गया है। जबकि एक युवक फरार हो गया। पकड़े गए युवक से एक ही सीरियल नंबर के दो-दो हजार रुपये के तीन नोट (6000 रुपये) बरामद किए गए हैं। विशेषज्ञों की प्रारंभिक जांच में यह नोट नकली पाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। देर शाम नाहन के गुन्नूघाट बाजार में दो युवकों ने तीन दुकानों से खरीदारी की और दो-दो हजार रुपये के नोट दिए। एक दुकानदार की चतुराई से युवक दबोचे गए। तीनों नोटों की मैचिंग की तो वे एक जैसे निकले। यहां तक कि उनके सीरियल नंबर भी एक ही थे। इस दौरान एक युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। लेकिन, बैंकों से जुड़े विशेषज्ञों की जांच में यह नोट नकली पाए गए।