राजस्थान : भारी बारिश की चेतावनी देते हुए दो जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

मॉनसून का मौसम जारी हैं लेकिन राजस्थान में कुछ दिनों से यह सुस्त दिखाई दे रहा हैं। मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश को लेकर जानकारी दी जा रही हैं। ऐसे में अब मौसम विभाग ने राज्य के दो जिलों बाड़मेर-जैसलमेर के लिए भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। इसी के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती हैं। विभाग का कहना है कि मानसून गर्त सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है। इसके अगले 2-3 दिनों तक सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह अगले 24 घंटों के दौरान बने रहने की संभावना है, इसके बाद गर्मी कम हो सकती है।

प्रदेश में कुछ दिनों पहले तक सूखे की संभावना जताई जा रही थी। किसानों ने खेतों में बुआई कर दी थी, पर बारिश नहीं होने के कारण चिंता बढ़ती जा रही थीं। लेकिन, पिछले 20 दिनों में एकाएक प्रदेश की तस्वीर बदल गई। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसके कारण अब स्थितियां काफी हद तक सुधर गई हैं। वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट के अनुसार 23 जिलों में सामान्य बारिश हो चुकी है, जबकी आठ जिलों में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है।

पिछले कुछ दिनों में राज्य के मेवाड़ अंचल में भारी बारिश हुई है। खासकर उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। बांसवाड़ा जिले में स्थित मेवाड़ अंचल का सबसे बड़ा माही बांध भर गया। इस बांध में महज दो-तीन दिनों में नौ मीटर पानी की वृद्धि हुई, इसके चलते बांध के सभी 16 गेट खोलने पड़े।