4GB RAM के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 4 'Lake blue'

शियोमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 के नए 'लेक ब्लू' एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के हर फ़ोन के बिकने पर कुछ पैसा स्वच्छ भारत अभियान के सपोर्ट में दिया जाएगा। ताकी जलाशयों को दूषित होने से बचाया जा सके। यह फ़ोन 4 सितंबर 12PM से फ्लिपकार्ट, MI होम, MI की वेबसाइट और बाकी चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 4 'लेक ब्लू' एडिशन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज में मौजूद रहेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है। मेटल बॉडी वाले Redmi Note4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में 625 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। डुअल सिम वाला नोट4 MIUI 8 बेस्ड एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा।

अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा।

फोन Redmi Note4 की मोटाई 8.4mm है। Note 4 में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर को बॉटम में प्लेस किया गया है। फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है।

क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS,Micro-USB दिया गया है। फोन सभी डिवाइस से क्नेक्ट हो जाने वाला रिमोट सेंसर फीचर से लैस है।