टेक्निकल ग्लिच के चलते दुनियाभर में डाउन हुआ X (Twitter)

नई दिल्ली। अगर आपको भी X (पहले Twitter) चलाने में परेशानी हो रही है और काफी कोशिशों के बाद भी कुछ नहीं खुल रहा है, तो आप अकेले नहीं है। दरअसल, पॉपुलर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट X (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) करीब 11 बजे से डाउन चल रहा है। दुनियाभर के यूजर्स प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। डेस्कटॉप पर मोबाइल पर एक्स चलाने वाले दोनों ही तरह के यूजर्स एक्स यूज नहीं कर पा रहे हैं।

खुद प्लेटफॉर्म पर भी #TwitterDown ट्रेंड हो रहा है, हालांकि उस पर क्लिक करने पर कोई पोस्ट सामने नहीं आ रहे हैं। होम पेज पर फीड से सबकुछ गायब है, न पोस्ट दिखाई दे रहे हैं न ही कोई मीडिया फाइल दिखाई दे रही है। बस होम पेज पर Welcome to X! लिखा आ रहा है, जिसके ठीक नीचे Lets's go! का बटन दिखाई दे रहा है, जिस पर क्लिक करने से कुछ ट्वीटर हैंडल सामने आ रहे हैं।

एलन मस्क के मालिकाना हक वाली सोशल मीडिया वेबसाइट X (Twitter) गुरुवार (20 Dec 2023) को डाउन हो गई। ट्विटर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर कोई ट्वीट नहीं दिख रहा है। सुबह करीब 11 बजे के आसपास ट्विटर यूजर्स ने प्लेटफॉर्म में समस्या आने की शिकायत करनी शुरू की।

X की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल ग्लिच के चलते समस्या हो रही है। इस मामले पर टीम काम कर रही है।

वेबसाइट के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक आज (20 Dec 2023) सुबह 11 बजे करीब 70000 से ज्यादा यूजर्स ने ट्विटर (X) के काम ना करने की शिकायत की है। सबसे ज्यादा समस्या X के ऐप (65 प्रतिशत) में देखी गई। वहीं 29 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट के ठप होने की शिकायत की।



दुनियाभर में डाउन हुआ X (Twitter)

जानकारी के मुताबिक, भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के यूजर्स को Elon Musk के X को इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है। अभी तक X की तरफ से इस आउटेज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह पहली बार नहीं है कि एक्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। Elon Musk के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म को इस साल मार्च और जुलाई में डाउनटाइम का सामना करना पड़ा है। जुलाई में, डाउनडिटेक्टर ने बताया कि एक्स यूएस और यूके में 13,000 से अधिक बार डाउन हुआ था। यूजर्स ने शेयर किया कि मैसेज आ रहा है कि “Sorry, you are rate limited. Please wait a few moments then try again”

इसी तरह 6 मार्च को भी प्लेटफॉर्म कुछ घंटों के लिए डाउन हो गया था। कई यूजर्स ने शिकायत की कि वे इसे सामान्य रूप से उपयोग करने में असमर्थ थे या लिंक, इमेज और वीडियो तक पहुंचने का प्रयास करते समय समस्याओं का अनुभव किया। इस रुकावट से हजारों लोग प्रभावित हुए, और कुछ क्षेत्रों में कई लोगों ने बताया कि वेबसाइट सामान्य से धीमी थी।