भीलवाड़ा : पुलिस ने कार्रवाई कर बरामद की नशे की बड़ी खेप, जब्त किया गया 80 लाख का अफीम डोडा

बुधवार को भीलवाड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें 80 लाख का अफीम डोडा जब्त किया गया हैं। कार्रवाई के दौरान 1600 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दिनेश विश्नोई बताया जा रहा है। जो बीकानेर के बज्जू का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि देर रात जिले के रायला के सामने एनएच 79 पर अजमेर जाने वाली रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान भीलवाड़ा से अजमेर रोड पर एक ट्रक को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 1600 किलो अफीम डोडा बरामद किया गया। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि ड्राइवर दिनेश ने तस्करी के लिए ट्रक में लोहे के एंगल के जरिए दो पार्टीशन कर रखे हैं। जिसमें ट्रक के ऊपर के पार्टीशन में सब्जी और खाली कैरेट रखे थे। वहीं, पीछे के पार्टीशन में भी सब्जी के खाली कैरेट रखे थे, जिसके नीचे प्लास्टिक के 80 कट्टों में कुल 1600 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था।

आरोपी अफीम डोडा पोस्त की इतनी बड़ी खेप किससे खरीदकर ला रहा था। साथ ही इसे कहां पहुंचाना था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले में तस्करी की बड़ी गैंग का खुलासा होने की संभावना जताई है।