अमरीका के हवाई द्वीप में गुरुवार को दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ज्वालामुखी फटा है। कई दिनों से धधक रही किलाएवा ज्वालामुखी गुरुवार को अचानक फट गया। ज्वालामुखी इतनी जोर से फटा कि इसके फटने के बाद इसका लावा 30 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई तक उछला। ज्वालामुखी फटने से कई जगहों की जमीन भी फट गई।
जहरीली गैस से बचाव के लिए सलाहबता दें कि अमरीकी जियोग्राफिकल सर्वे ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि ज्वालामुखी फटने के बाद आस-पास के शहरों में जहरी गैसे फैल गई है और इससे सल्फर डाई ऑक्साइड समेत कई जहरीली गैसें निकल रही हैं। आस-पास के शहरों और इलाकों में रहने वालों लोंगो को इससे बचाव के लिए सलाह जारी की गई हैं।
जारी दिया गया था रेड अलर्ट- आपतो बता दें कि अमरीका के हवाई में किलाएवा ज्वालामुखी के फटने को लेकर बुधावार को रेड अलर्ट जारी किया गया था।
- अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने ज्वालामुखी विस्फोट को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था।
- बीते कई दिनों से इस ज्वालामुखी का धुंआ 12,000 फीट की ऊंचाई पर दिखाई दे रहा था। जिसके बाद इससे एक बड़े विस्फोट की आशंका पहले ही जता दी गई थी। जिसके चलते बीते एक सप्ताह में इस ज्वालामुखी की वजह से सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
- मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि 'रेड अलर्ट का अर्थ है कि एक प्रमुख ज्वालामुखी स्फोट के करीब है या फट सकता है।'
तीव्रता के साथ निकल रहा है लावा- बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 'इसके मुख से लावा का निकलना इसकी तीव्रता को बढ़ाती है।
- एनडब्ल्यूएस (राष्ट्रीय मौसम सेवा) रडार व पॉलयट रिपोर्ट से पता चलता है कि राख का बादल समुद्र तल से 10,000-12,000 फुट (3,000-3,600 मीटर) की ऊंचाई पर है।’
- आगे बयान में कहा गया है कि "किसी भी समय यह क्रिया ज्यादा विस्फोटक हो सकती है और राख निकलने की तीव्रता बढ़ सकती है।" हालांकि, यह भी कहा गया कि क्रिया की तीव्रता की गति भिन्न हो सकती है।
500 बार आ चुका है भूकंपआपको बता दें कि यहां बीते कई दिनों में 500 बार भूकंप आ चुका है। जिसमें 13 बार रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 4 से ऊपर मापी गई थी। इनमें सबसे बड़ा भूकंप 6.9 की तीव्रता के साथ आया। इन भूकंप के झटकों से ही ज्वालामुखी ने पहले से अधिक विकराल रूप ले लिया था। जिसके बाद इसका लावा करीब 4 लाख वर्ग फीट तक फैल चुका था।
किलाएवा ज्वालामुखी- बता दें कि अमरीका के हवाई द्वीप में स्थित किलाएवा ज्वालामुखी पांच ज्वालामुखियों में से एक है।
- बताया जाता है किइस द्वीप पर करीब 1.89 लाख लोग रहते हैं। इलके अलावा करीब 89 लाख लोग देखने भी आते हैं। हालांकि इस ज्वालामुखी के धधकने के कारण वॉल्कैनो नेशनल पार्क को बंद कर दिया गया है।