Election Result 2019: PM मोदी की जीत पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी बधाई

लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिलता हुए दिखाई दे रहा है। पूरी दुनिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाईयां मिल रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा है, 'दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने के लिए हम तत्पर हैं।'

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इजराइल के बीच घनिष्ठ मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे।'

इजरायल के अलावा जापान के पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी को फोन कर बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बधाई दी है। इतना ही नहीं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएम मोदी को जबरदस्त बहुमत के लिए बधाई दी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभी चुनाव में बीजेपी की जीत पर बधाई संदेश भेजा है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जबरदस्त जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की तरक्की के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को प्रचंड जीत की बधाई दी। उन्होंने आगे लिखा कि अफगानिस्तान की सरकार और यहां के लोग दोनों लोकतंत्रों के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं।

भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने भी पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया- आपकी जबर्दस्त जीत पर बधाई। अमेरिका आने वाले सालों में हमारे रणनीतिक भागीदार भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है।

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा है। इसके अलावा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी पीएम मोदी को जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- मैं बीजेपी और उनके सहयोगियों को जीत की बधाई देता हूं। हम साउथ एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने को तत्पर हैं।

बता दें कि रुझानों में एनडीए 340 सीटों के पार दिख रही है। इस बार सबसे चौंकाने वाली बात ये भी है कि भाजपा अपने दम पर 300 सीटें लाती नजर आ रही है, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 सीटें मिली थीं।