ओमिक्रॉन और डेल्टा ने मिलकर बनाया नया वैरिएंट, WHO ने कहा- यही डर था

पूरी दुनिया में घटते कोरोना के बीच WHO की तरफ से एक चिंता वाली खबर सामने आई है। हाल ही में सामने आई स्टडी से पता चला है कि डेल्टा (delta) और ओमिक्रॉन (Omicron) मिलकर नया वायरस बन चुका है, इसका सबूत भी मिल चुका है। कोरोना के डेल्टा वैरियंट ने पूरी दुनिया में जमकर तबाही मचाई थी। हालांकि ओमिक्रॉन वैरियंट इसकी तुला में कम घातक साबित हुआ। अब डब्लूएचओ की तरफ से अपडेट है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा का रिकॉम्बिनेंट वायरस फैल रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कितना घातक है और कितनी तेजी से फैलता है, इसको लेकर कई स्टडीज हो रही हैं। फ्रांस में जनवरी 2022 में इस वायरस के फैलने की शुरुआत हो भी चुकी है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की साइंटिस्ट मारिया वान करखोव ने ट्वीट किया है कि SARSCov2 के ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरियंट के मिलकर फैलने की आशंका है। इनका सर्कुलेशन तेजी से हो सकता है। उन्होंने यह भी लिखा कि हम इसको ट्रैक कर रहे हैं और इस पर बातचीत भी हो रही है। मारिया का यह ट्वीट 9 मार्च देर रात का है।

मारिया ने वायरोलॉजिस्ट jeremy kamil का ट्वीट रीट्वीट किया है। इस ट्वीट के मुताबिक, डेल्टा-ओमिक्रॉन के मिले-जुले वायरस के पक्के सबूत मिले हैं। यह जनवरी 2022 से फ्रांस में फैल रहा है। साथ ही इसी प्रोफाइल के वायरस डेनमार्क और नीदरलैंड्स में भी मिल चुके हैं। डब्लूएचओ के वैज्ञानिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया था कि फिलहाल इसके घातक और ज्यादा फैलने से जुड़े कोई बदलाव देखने को नहीं मिले हैं हालांकि कई स्टडीज हो रही हैं।