मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा फैक्ट्री की एक यूनिट में भाड़ा गिरने के कारण हुआ, जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। कैसे हुआ हादसा?
जेके सीमेंट प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान छत की स्लैब डाली जा रही थी, तभी सेंटरिंग गिर गई। इस हादसे के चलते दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घटना के समय करीब 60 मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। अभी भी मलबे में कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।
घायलों के इलाज के निर्देश, स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है, क्योंकि फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। हादसे को लेकर खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जिला प्रशासन से बात कर तत्काल सहायता और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। प्रशासन अब इस दुर्घटना के सही कारणों की जांच में जुटा है।