दूध के टैंकर की टक्कर से सड़क पर खड़े ड्राइवर की दर्दनाक मौत, टैंकर चालक गंभीर घायल

किशनगढ़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में कंटेनर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टक्कर के दौरान टैंकर का चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, कंटेनर (नंबर JJ02AT9132) जयपुर की ओर जा रहा था। किशनगढ़ से बाहर निकलते ही ओम वाटिका के पास अचानक कंटेनर में खराबी आ गई। कालिंजर (ब्यावर) निवासी ड्राइवर हीरा रावत (40) ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और खराबी की जांच करने लगा।

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे दूध के टैंकर (नंबर JJ02AT6617) ने कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हीरा रावत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टैंकर का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायल टैंकर चालक को यज्ञनारायण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया गया।