REET 2021 : महिला अभ्यार्थियों को मिल रहे 800 किमी दूर परीक्षा केंद्र, उठी संशोधन की मांग

लाखों अभ्यर्थी 26 सितंबर को राजस्थान में रीट की परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। इसमें कई लाखों महिला अभ्यर्थी भी हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आरबीएसई की ओर से आयोजित रीट 2021 परीक्षा के लिए महिला अभ्यर्थियों को गृह जिला मिलना चाहिए, लेकिन कुछ महिलाओं को गृह जिला नहीं मिला। कई महिला अभ्यार्थियों का परीक्षा केंद्र गृह जिले से सैकड़ों किमी दूर दिया गया है।

बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत इसरोल के मोटाणी गोदारों की ढाणी निवासी दानाराम गोदारा ने अपनी पुत्री कमला गोदारा का इंटरनेट से रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र निकाला तो उनको मालूम हुआ कि कमला को रीट की परीक्षा देने के लिए निवासी स्थान से 800 किमी दूर परीक्षा केंद्र दौसा जाना पड़ेगा। महिला अभ्यार्थियों ने बोर्ड से मांग की है कि बोर्ड अपने इस निर्णय में संशोधन कर महिलाओं का रीट परीक्षा केंद्र अपना गृह जिला दिया जाए।