उत्तरप्रदेश : महिला ने की राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग, दहेज उत्पीड़न मामले में कोई कार्रवाई ना होने से परेशान

दहेज उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आते रहते हैं जो चिंता बढ़ाने वाले हैं। लेकिन इससे बड़ी चिंता की बात तब होती हैं जब मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस कोई कारवाई नहीं करती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला आगरा के ताजगंज क्षेत्र में जहां दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु देने की बात कही है।

ताजगंज की रहने वाली महिला ने कहा है कि 17 सितंबर को उसने ताजगंज थाने में दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी, मुस्लिम विवाह अध्यादेश के तहत पति व अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। ताजगंज थाने का विवेचक पूछताछ के नाम पर अश्लील बातें करता था। उसकी शिकायत पर विवेचना महिला विवेचक को दी गई। पुलिस ने अभी तक धारा 164 के बयान तक दर्ज नहीं करवाए हैं।

विपक्षी थाने पर आते हैं और पुलिसकर्मियों से बातें करते हैं। पीड़िता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं दिया जा रहा है तो मासूम बच्चों के साथ इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए। पीड़िता अपने अधिवक्ता शफीक अहमद कुरैशी के साथ पहुंची थी।