70 साल से ज्यादा उम्र और मोटापे की वजह से कोरोना के हाई रिस्क जोन में हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) कोरोना संक्रमित (Covid-19 Positive) हो गए हैं। गुरुवार को खुद डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी थी। माना जा रहा कि डोनाल्ड ट्रंप कोरोना के हाई रिस्क जोन में हैं। इसके दो कारण बताए जा रहे हैं। पहला तो उनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है और दूसरे वो ओवरवेट भी हैं। गौरतलब है कि दुनियाभर के एक्सपर्ट्स कहते रहे हैं कि 70 और उससे अधिक उम्र के लोगों में कोरोना का संक्रमण गंभीर हो जाने का खतरा रहता है। साथ ही पहले से मौजूद अन्य शारीरिक दिक्कतें भी समस्या पैदा कर सकती हैं। अमेरिका सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक-50 की उम्र पार कर चुके लोगों को 40 से ज्यादा उम्र वालों से अधिक खतरा है। ठीक इसी तरह 60 और 70 साल से अधिक की उम्र के लोग महामारी के हाई रिस्क जोन में होते हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा 85 और उससे ज्यादा उम्र वर्ग के लोगों को होता है।

ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना के हाईरिस्क जोन में आते हैं क्योंकि उनकी उम्र 74 वर्ष है। हालांकि अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप का स्वास्थ्य अच्छा रहा है लेकिन वो रेगुलर एक्सरसाइज नहीं करते। वहीं ओवरवेट लोगों को लेकर अध्ययन कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि मोटापे का असर कोरोना संक्रमण पर पड़ता है। ज्यादा फैट की वजह से फेफड़ों की क्षमता प्रभावित होती है।

PM मोदी ने की जल्‍द ठीक होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्‍ट्रपति के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मैं अपने दोस्‍त डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप के जल्‍द ठीक होने और अच्‍छी सेहत के लिए कामना करता हूं।'