भारतीय मिसाइल को क्यों नहीं गिरा पाई पाकिस्तान की वायु सेना?

पाकिस्तान (Pakistan) में भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल गिरने के बाद से वहां पर सरकार से लेकर सेना में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत की तरफ से आई इस मिसाइल ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है और इससे कई इमारतों को भी नुकसान हुआ है। भारत ने इस घटना के बाद पाकिस्तान से खेद जताया है और कहा कि रूटीन मेंटेनेंस के दौरान गलती से मिसाइल फायर हो गई थी। लेकिन वहां के हुक्मरानों को इस पर भरोसा नहीं हो रहा है।

पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी वायुसेना इसकी निगरानी कर रही थी। तो सवाल उठता है कि जब पाकिस्तान की वायुसेना भारत की तरफ से आ रहे ऑब्जेक्ट की निगरानी कर रही थी तो इसे मार क्यों नहीं गिराया?

पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि वे जानते थे कि मिसाइल ने भारत के सिरसा से उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही मिसाइल ने अपनी दिशा बदल ली और पाकिस्तान की तरफ मुड़ गई। मिसाइल पाकिस्तान के इलाके मियां चन्नू में गिरी।

पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मिसाइल ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायु सेना लगातार भारत की तरफ से आ रहे सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट पर नजर बनाए थी।

पाकिस्तान की सेना ने हालांकि मिसाइल को मार गिराने की कोशिश नहीं की और ये अपने आप ही पाकिस्तानी क्षेत्र में क्रैश कर गई।

नई दिल्ली में सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज (CAPS) थिंक टैंक के प्रमुख सेवानिवृत्त एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने पाकिस्तान द्वारा मिसाइल को न मारने पर कहा है कि मिसाइल जिस तेज गति से पाकिस्तानी क्षेत्र में गई, पाकिस्तान के पास बहुत कम समय था कि वो इस पर किसी तरह की कार्रवाई कर सकता।

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि जब कोई चीज इतनी तेज़ गति से आ रही हो तो आपके लिए किसी तरह की प्रतिक्रिया देना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच फिलहाल किसी तरह के तनाव की स्थिति नहीं है और ये दोनों देशों का शांतिकाल है। ये रेड अलर्ट की स्थिति नहीं है इसलिए पाकिस्तान मिसाइल की पहचान कर उसे गिरा नहीं पाया। वैसे भी जब कोई चीज इतनी तेजी से आ रही हो, तो आप बहुत कम चीजें कर पाते हैं।

आपको बता दे, न तो भारत ने और न ही पाकिस्तान ने ये स्पष्ट किया है कि किस मिसाइल ने पाकिस्तान की हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने बस इतना कहा है कि भारत की तरफ से एक सुपरसोनिक मिसाइल ने उसके सीमा क्षेत्र का उल्लंघन किया।