उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने सदन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए। मंगलवार को सत्र के नौवें दिन, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में एक विधायक द्वारा गुटका या पान मसाला थूकने की घटना का खुलासा किया। स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए इसे अनुशासनहीनता करार दिया और साफ शब्दों में चेतावनी दी कि ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा।
स्पीकर ने दी चेतावनी, लेकिन नाम नहीं उजागर कियाविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि किसी माननीय विधायक ने सदन के अंदर पान मसाला थूक दिया। यह सुनते ही उन्होंने तुरंत वहां सफाई करवाई। उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि अगर वे अपने किसी साथी को ऐसा करते देखें तो तुरंत रोकें। उन्होंने कहा, यह सदन सिर्फ अध्यक्ष का नहीं, बल्कि हम सबका है। इसे स्वच्छ और गरिमामय बनाए रखना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है।
CCTV में हुई पहचान, क्या सामने आएगा विधायक?विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि दोषी विधायक की पहचान हो चुकी है, लेकिन फिलहाल उनका नाम उजागर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, यदि वह स्वयं आगे आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक, अन्यथा मुझे उसे बुलवाना पड़ेगा। विधानसभा में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है, जिससे सदन की गरिमा प्रभावित हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या संबंधित विधायक खुद सामने आएंगे या नहीं।
5 मार्च तक चलेगा बजट सत्रउत्तर प्रदेश विधानसभा का यह बजट सत्र 5 मार्च तक चलेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण चर्चाएं होनी हैं। हाल ही में सत्र के दौरान विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस भी देखी गई थी। सोमवार को सपा सदस्यों ने बजट पर चर्चा न कराए जाने के विरोध में सदन के वेल में आकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लेकिन मंगलवार को हुई इस घटना ने पूरे सदन को हैरानी में डाल दिया है। अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि क्या दोषी विधायक खुद सामने आएंगे या स्पीकर को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।