कांग्रेस ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम और गोलीबारी में जवानों के शहीद होने और साथ ही नागरिकों के मारे जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सरकार से 'जागने' के लिए कहा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा, "44 महीनों में संघर्ष विराम की घटनाओं में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जम्मू एवं कश्मीर में इस दौरान 303 जवान शहीद हो गए और 193 नागरिक मारे गए। आज (शुक्रवार को) फिर दो नागकिर मारे गए और चार घायल हो गए। साहेब (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी), कब आपकी सरकार जागेगी?"
सुरजेवाला ने यह टिप्पणी जम्मू एवं कश्मीर के आर.एस. पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी जवानों की गोलीबारी में शुक्रवार को दो नागरिकों के मारे जाने के बाद की है।