अलवर : छाेले भटूरे में कीड़ों का विडियो वायरल होने के बाद मेडिकल टीम सक्रिय, मालिक बोला- आरोप बेबुनियाद

अलवर में होपससर्कस के निकट छोले भटूरे की दुकान हैं जिसका छाेले भटूरे में कीड़ों का एक विडियो वायरल हुआ था जिसके बाद मेडिकल टीम सक्रिय हुई और दुकान पर सैंपल लेने पहुंच गई। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाए थे कि छोले खाने के बाद उनका बेटा बीमार हो गया था। हालांकि उसे अस्पताल में भर्ती कराने जैसी बात सामने नहीं आई। मेडिकल टीम ने होपसर्कस के पास दिल्ली के स्पेशल छोले की दुकान के अलावा छगन लाल कचौरी वाले की दुकान से कचौरी का सैंपल भी लिया है। यहां बड़ी संख्या में शहर के लोग चाट छोले व कचौरी खाने आते हैं। हांलाकि टीम को वहां कुछ भी गलत नहीं मिला।

मेडिकल टीम के निरीक्षक हारुन खान ने बताया कि वायरल वीडियो में तो छोले में कीड़े नजर आए थे। मौके पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वैसे छोले कई दिन पुराने होने पर ही कीड़े पड़ते हैं। यह रोजाना नया माल बनाता है। इस कारण कीड़े पड़े होने की पुष्टि नहीं हो सकी। इस कारण छोले के सैंपल लिए गए हैं। ताकि पता लग सके कि किस तरह का माल उपयोग ले रहा है।

उधर, दिल्ली वाले के स्पेशल छोले की दुकान संचालक ने वीडियो वायरल करने वाले पर आरोप लगाया है कि रोजाना छाेले लेने आता था। आए दिन पैसे कम दे जाता था। जब उसे मना कर दिया तो पहले छोले पैक कराकर ले गया। फिर वापस लेकर आया और बोला कीड़े हैं। इसके बाद वीडियो बनाया है। वीडियो में जो कीड़े दिख रहे थे वे असल में पनीर के छोटे टुकड़े थे। इस बात को मेडिकल टीम को भी बताया गया है।