बाड़मेर : ठाकुरजी की प्रतिमा स्नान का फोटो खींचने से मना किया तो युवकों ने चला दी गोली

बीते दिन देवझूलनी एकादशी पर बदमाशों की दबंगई देखने को मिली जहां ठाकुर जी की प्रतिमा को स्नान कराने के दौरान कुछ युवकों ने फोटो खींचने की कोशिश की और ग्रामीणों ने मना किया तो उन्होंने हवा में गोली चला दी। ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की के बाद बदमाश वहां से चकमा देकर भाग गए, हालांकि वे पिस्टल और बाइक वहीं छोड़ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मंडली थानाधिकारी सुमन बुंदेला ने बताया कि यहां से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद की है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। अब तक की जांच में दो युवक का पता चला है।

देवझूलनी एकादशी पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे ग्रामीण ठाकुरजी की रेवाड़ी लेकर परालिया गांव के तालाब पहुंचे। तालाब पर महिलाओं के मंगल गीत और युवकों के जयकारों के बीच देव प्रतिमा को स्नान कराया जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर 4 युवक तालाब पर पहुंचे। उन्होंने फोटो खींचने शुरू कर दिए। इस पर कुछ ग्रामीणों ने फोटो खींचने से मना कर किया तो बदमाश भड़क गए। एक बदमाश ने पिस्टल लहराते हुए हवाई फायर कर दिया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने युवक को दबोच लिया।