वॉट्सऐप यूजर्स को लगा बड़ा झटका, अब क्लाउड स्टोरेज के लिए देना पड़ेगा पैसा

नई दिल्ली। वॉट्सऐप यूजर्स को चैट बैकअप के लिए पैसे देने पड़ेंगे। कंपनी ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करेगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए इस बदलाव को लागू कर दिया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आपका वॉट्सऐप चैट बैकअप अब गूगल ड्राइव पर सेव होना शुरू हो चुका होगा। गूगल अपने यूजर्स को 15जीबी तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज देता है। स्टोरेज फुल होने के बाद यूजर्स को गूगल के एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज के लिए गूगल वन प्लान का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस प्लान की शुरुआत मंथली 130 रुपये से होती है।

इस बीटा वर्जन के लिए आया अपडेट

बीटा यूजर वॉट्सऐप की सेटिंग्स में दिए गए चैट बैकअप में जा कर यह चेक कर सकते हैं कि कितना MB या GB डेटा क्लाउड अकाउंट पर स्टोर हुआ है। वॉट्सऐप का यह लेटेस्ट अपडेट बीटा वर्जन नंबर 2.24.3.21 में दिख रहा है। चैट बैकअप को मैनेज करने के लिए यूजर गूगल ड्राइव ऐप के मैनेज स्टोरेज सेक्शन में जा सकते हैं। यहां आप यह जान सकते हैं कि जीमेल, गूगल फोटो और ड्राइव क्लाउड स्टोरेज का कितना स्पेस ले रहे हैं। यहां 'other' का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसमें वॉट्सऐप डेटा का बैकअप स्टोर होता है।

क्लाउड सर्विस के लिए स्टॉप कर सकते हैं बैकअप

अगर आप चाहते हैं कि आपका चैट बैकअप पूरी तरह गूगल ड्राइव पर न जाए, तो आप क्लाउड सर्विस के लिए बैकअप को स्टॉप भी कर सकते हैं। इसकी जगह आप नए फोन पर स्विच करते टाइम बिल्ट-इन वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर टूल को यूज कर सकते हैं। नए फोन पर डेटा ट्रांसफर करने के लिए जरूरी है कि आपका पुराना और नया फोन ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन वाले एक ही वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा हो।

बताते चलें कि वॉट्सऐप ने कन्फर्म कर दिया है कि यह बदलाव स्टेबल वर्जन के लिए इस साल के फर्स्ट हाफ में रिलीज हो जाएगा। बदलाव लागू होने के 30 दिन पहले से यूजर्स को चैट बैकअप में इन-ऐप नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाएगा।