Reliance Jio Fiber के बारे में जानें सबकुछ, ऐसे करें बुकिंग, मिलेंगे ये प्लान्स

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की होम ब्रॉडबैंड सर्विस Gigafiber को ऑफिशली 5 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया है। जियो फाइबरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ कंपनी कस्टमर्स को फ्री 4K सेट-टॉप बॉक्स और फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी देगी। कंपनी ने अनाउंस किया है कि सेलेक्टेड प्लान्स के साथ सब्सक्राइबर्स को पॉप्युलर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का ऐक्सेस भी इसके साथ मिलेगा। जियो फाइबर के तहत रिलायंस ने 6 अलग अलग टैरिफ प्लान्स लॉन्च किए हैं।

699 रुपये से शुरू होगा प्लान

- ये सारे प्लान्स 699 रुपये से 8499 रुपये प्रतिमाह तक के होंगे। जियो ने कहा कि जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाएं अभी कुल 1600 शहरों में उपलब्ध है। टैरिफ प्लान के हिसाब से आपको 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा अगर आप एनुअल प्लान्स को सब्सक्राइब करते हैं, तो आपको 5000 रुपये का फ्री जियो होम गेटवे, केबल टीवी कनेक्शन के लिए करीब 6400 रुपये का 4k सेट टॉप बॉक्स मिलेगा। जिस एनुअल प्लान को आप चुनते हैं, उसके आधार पर आपको 24 इंच से लेकर 32 इंच HD या 43 इंच HD का 4K टीवी भी मिलेगी।

- सिल्वर प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ यूजर्स को 30 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) मिल रहा है। इसका ऐनुअल प्लान 10,188 रुपये में मिलेगा और ऐनुअल प्लान लेने पर वेलकम ऑफर में 12W ब्लूटूथ स्पीकर, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।

- जियो इस प्लान में 250 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलिमिटेड (500 GB+250 GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा और इसका ऐनुअल प्लान 31,176 रुपये में मिल रहा है। इस प्लान के साथ वेलकम ऑफर के तहत 24-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।

- डायमंड प्लान में 500 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलमिटेड (1250 GB+250 GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा। वहीं, इसका ऐनुअल प्लान 29,988 रुपये का है। डायमंड ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर में 24-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।

- प्लेटिनम प्लान में 1 Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड (2500 GB) डेटा मिलेगा और इसका ऐनुअल प्लान आपको 47,988 रुपये में मिलेगा। वेलकम ऑफर के तहत 32-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा।

- टाइटेनियम प्लान में 1 Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड (5000 GB) डेटा मिलेगा। यह ऐनुअल प्लान आपको 101,988 रुपये में मिलेगा। ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर में 43-इंच का 4K टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा।

ऐसे पाएं जियो फाइबर सर्विस


- www.jio.com पर विज़िट करें या MyJio app को डाउनलोड करें

- जियो फाइबर सर्विस के लिए रजिस्टर करें

- अगर जियो फाइबर आपके एरिया में उपलब्ध होगा, तो हमारे सर्विस रिप्रेजेंटेटिव आपको संपर्क करेंगे

- MyJio app को डाउनलोड करें क्योंकि यूज़र्स से सारे कम्युनिकेशन इसी के तहत होते हैं

- मंथली, क्वार्टरली या एनुअल प्लान से रिचार्ज करने पर हर जियो फाइबर यूज़र को एक सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा

इसके अलावा आपको जियो फाइबर से मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव, प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।