ममता का केंद्र सरकार पर हमला, श्रमिक स्पेशल ट्रेन को बताया 'कोरोना एक्सप्रेस'

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पिछले दो महीने में कोरोना को फैलने से रोकने में सफल रहा था, लेकिन अब मामले इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि बाहर से लोग लौट रहे हैं। रेलवे हजारों प्रवासी श्रमिकों को एक ही ट्रेन में भेज रहा है, अधिक ट्रेनें क्यों नहीं दी जा रही हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारतीय रेल 'कोरोना एक्सप्रेस' ट्रेन चला रही है। ममता ने कहा कि इन ट्रेनों में बैठकर कोरोना पश्चिम बंगाल में आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 1 जून से राज्य में सभी धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे। ममता ने घोषणा की है कि एक जून से सभी धार्मिक स्थल सुबह 10 बजे से खोले जाएंगे। हालांकि धार्मिक स्‍थलों में किसी भी तरह की सभा का आयोजन नहीं होगा।

मंदिरों और मस्जिदों को बंद रखने का क्या मतलब

ममता बनर्जी ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि अगर कोरोना इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो मंदिरों और मस्जिदों को बंद रखने का क्या मतलब है। इसके साथ ही उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि किसी को भी धार्मिक स्थलों पर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने कुछ नियम भी तय किए हैं। सभी धार्मिक स्थलों को पहले सैनेटाइज किया जाएगा और एक बार में 10 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे।

सीएम ममता ने कहा कि सभी निजी, सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र के कार्यालय 8 जून को खुलेंगे। सभी चाय और जूट उद्योग भी एक जून से पूरी तरह काम करना शुरू कर देंगे। उन्‍होंने कहा कि 8 जून से 100% क्षमता के साथ सभी सरकारी और निजी दफ्तर खुल जाएंगे। चाय व जूट उद्योग भी एक जून से 100% कामगारों के साथ खुल जाएंगे। हालांकि स्‍कूल अभी जून महीने तक बंद रहेंगे।