बंगाल: ईद के मौके पर ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा हमला कहा - हमसे जो टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज कोलकाता में ईद के मौके पर जय श्रीराम के नारों को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने धर्म और उसके महत्व की सीख दी।

ममता ने कहा, ''त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान। यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान। डरने की जरूरत नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा। यह हमारा नारा है

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए ममता ने कहा कभी-कभी जब सूरज उगता है तो उसकी किरणें बहुत तेज होती हैं लेकिन बाद में वे दूर हो जाती हैं। घबराओ मत, जिस तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे।

‘भाजपा वाले जय श्रीराम से जय महाकाली पर आ गए’

मंगलवार को डायमंड हार्बर से तृणमूल के सांसद और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अब भाजपा ने जय श्रीराम की जगह अब जय महाकाली बोलना शुरू कर दिया है। लगता है टीवी की रेटिंग की तरह जय श्रीराम की टीआरपी भी कम हो गई है। भाजपा के लोग राजनीति में धर्म को मिला रहे हैं।

इससे पहले ममता बनर्जी ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ''ईद उल फितर के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। धर्म निजी विश्वास का विषय हो सकता है लेकिन त्योहार सभी के हैं। आइए इस एकता की भावना को बनाए रखें और शांति-सद्भाव के साथ रहें।''

अपर्णा सेन ने कहा- ममता अपनी कब्र खुद खोद रहीं

पद्मश्री से सम्मानित फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने कहा कि भाजपा के जय श्री राम के नारों का जवाब देकर ममता खुद अपनी कब्र खोद रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ''मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है। धर्म और राजनीति दोनों अलग-अलग होने चाहिए। राजनीति में धर्म को मिलाने से ही समस्याएं होती हैं। राजनीति में जय श्रीराम, अल्लाह हू अकबर और जय मां काली जैसे नारों पर रोक लगा देनी चाहिए।''

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 2021 तक नहीं चलेगी राज्य सरकार

भाजपा के महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार गिरने की बात कही। कैलाश ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि ममता जी 2021 (विधानसभा चुनाव) तक पहुंच पाएंगी, क्योंकि वे अपरिपक्व की तरह बोलती हैं। हम तो 2021 के लिए तैयारी कर रहे, लेकिन उससे पहले ममता सरकार खुद ही गिर जाएगी।’

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच ठनी हुई है। टीएमसी बीजेपी पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाती है तो वहीं बीजेपी टीएमसी पर। इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 42 सीटों में 22, बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सूबे में मात्र दो सीटें जीती थी।