ममता बनर्जी ने जारी किया वीडियो, कहा - शांति बनाए रखे, 13 मार्च को व्हीलचेयर से करूंगी रैली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही एक वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बाद से कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं। वीडियो में सीएम ममता ने बताया कि उनके सिर और पैर में बहुत दर्द है। ममता ने कहा कि वे दो से तीन दिन में आपके बीच लौट आएंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पैर में चोट है, शायद मुझे व्हीलचेयर पर बैठकर ही प्रचार करना होगा।

ममता बनर्जी ने समर्थकों से अपील की है कि सभी लोग शांति बनाएं रखें, उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही अस्पताल से बाहर आ जाएंगी। ममता बनर्जी ने वीडियो में कहा, 'मैं मेरे भाइयों-बहनों से शांत रहने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि ये सही है कि कल मुझे चोट लगी थी। मेरे पैरों, हाथ, टखनों में चोट आई है। लिगामेंट्स डैमेज हुए हैं। कल मैं अपनी गाड़ी के बोनेट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रही थी, तभी पीछे से धक्का लगा था। इससे मैं गिर पड़ी थी और जिससे चोटें आई हैं। इस घटना के बाद मेरे सिर और सीने में दर्द भी है।'

ममता बनर्जी ने कहा कि वे दो से तीन दिन में अस्पताल से बाहर आएंगी। उन्होंने कहा कि वे चलने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए व्हीलचेयर पर ही चुनाव प्रचार करेंगी।

बता दें कि बुधवार शाम को चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गईं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके एक पैर में चोट आई है। रियापारा में एक मंदिर के बाहर हुई इस घटना को उन्होंने साजिश का हिस्सा बताया। मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, इसके बावजूद इस घटना से सुरक्षा सवालों के घेरे में है।

ममता ने कहा, मैं एक मंदिर में पूजा के लिए गई थी। मैं कार के खुले गेट के साथ खड़ी थी। कुछ लोग मेरी कार के आसपास आए और कार के दरवाजे के गेट को धक्का दिया और उससे मेरे पैर में चोट लग गई। ममता का दावा है कि चोट लगने के कारण उनका एक पैर सूज गया, जिसके बाद उन्हें बुखार जैसा महसूस हुआ।

'जेड-प्लस’ सुरक्षा में कैसे हुआ हमला: भाजपा

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर बृहस्पतिवार को बड़ा बयान दिया है। घोष ने सीबीआई से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की और कहा कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि यह घटना वोट हासिल करने के लिए रचा गया नाटक तो नहीं है।

घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य के लोगों ने पहले भी इस प्रकार का नाटक देखा है। उन्होंने टीएमसी अध्यक्ष के अस्पताल में भर्ती होने और पैर में प्लास्टर बंधा होने संबंधी तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा, 'इस बात की जांच की जरूरत है कि क्या यह सही घटना है या रचा गया नाटक।

उन्होंने कहा कि चुनाव में हार की आशंका को देखते हुए लोगों की संवेदना हासिल करने के लिए इस प्रकार के नाटक से इस बार कुछ हासिल नहीं होगा। घोष ने कहा, 'राज्य की जनता ने पहले भी इस प्रकार का नाटक देखा है। जो यह जानते हैं कि वह सत्ता से बाहर हो सकते हैं, वे वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।'