लोगों ने रस्सी से बांध अजगर को 'फांसी' पर लटकाया, देखे तस्वीरें

पश्च‍िम बंगाल (West Bengal) में हावड़ा (Howrah) के जगाछा थाना अंतर्गत कोना एक्सप्रेसवे के नजदीक मऊखाली एक नंबर इलाके में 7 से 8 फुट लंबा अजगर (Python) देखने के बाद अफरा तफरी मच गई। यहां के लोगों ने अजगर पहले कभी देखा नहीं था। घटना जगाछा थाना अंतर्गत मउखाली की है जहां रात में एक बंद कारखाने के नजदीक अजगर को रेंगते देख लोगों में भय फैल गया। यह खबर जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई। लोग इस विशालकाय अजगर को देखने घटनास्थल की ओर चल दिए। वहीं, अजगर पास स्थित एक खेल के मैदान की झाड़ियों में जा छिपा।

अजगर के मैदान में छिपे होने की खबर से इलाके के लोग और आतंकित हो उठे हाथ में लाठी-डंडा लेकर लोगों ने अजगर को खोजना शुरू किया। अंततः अजगर को पकड़ने में इलाके के लोगों ने सफलता हासिल की। जिसके बाद लोगों ने अजगर को रस्सी से बांधकर ऐसे लटका द‍िया जैसे उसे फांसी लगा दी हो।

लोगों का कहना है कि इस तरह के अजगर को इस इलाके में रेंगते देखने के बाद काफी डर लग रहा है। आज से पहले इस तरह के अजगर को यहां नहीं देखा गया। अजगर को रस्सी के सहारे बांध हवा में लटकाया गया मानों अजगर को फांसी दे रहे हों? अजगर को काबू में करने के बाद इस घटना की सूचना इलाके के लोगों ने नजदीकी जगाछा थाने को दी लेकिन लोगों का आरोप है कि थाने से कोई भी व्यक्ति संपर्क करने नहीं आया और न ही घटना स्थल पर कोई आया?

जब उन लोगों को बताया गया कि इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं, आप इस घटना की सूचना वन विभाग को दें ताकि वन विभाग इसे अपने साथ ले जाए और इलाके के लोग चैन की सांस लेकर सो पाए लेकिन न तो थाने से ही कोई पुलिस वाले आए और न ही वन विभाग के अधिकारी।