मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी, BMC ने लोगों से सतर्क रहने को कहा

भारी बारिश मुंबई वासियों के लिए आफत बन कर आई है। सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित है। मौसम विभाग का दावा है कि उत्तरी कोंकण में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। कई हिस्सों में बारिश सामान्य से ज्यादा और कहीं भीषण बारिश हो सकती है। मौसम के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून और अधिक मजबूत हुआ है। पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश को देखते हुए बीएमसी ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग की चेतावनी जारी होने के बाद बीएमसी ने नागरिकों घरों में ही रहने की सलाह दी है। साथ ही बीएमसी ने कहा कि इसके लिए तैयारी कर ली गई है। बीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि हमने लोगों को आपदा के बारे में सचेत किया है। आपदा प्रबंधन सेल सहित नागरिक तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है।' उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता होती है, वार्ड के अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में दौरा करने के लिए कहा गया है।

महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

इससे पहले शनिवार को भारी बारिश के चलते महालक्ष्मी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर फंस गई थी। एनडीआरएफ, सेना, नौसेना, वायु सेना और रेलवे की टीमों ने 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दोपहर 3 बजे यात्रियों को बचाया। यात्रियों को बाद में विशेष ट्रेन से रवाना किया गया था। वहीं, ठाणे में भारी बारिश के बाद 120 से ज्यादा लोग अलग-अलग हिस्सों में फंस गए थे, जिसके बाद वायुसेना ने सभी काे एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया था।

इन राज्यों में भी हो सकती है भारी बारिश

इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक आज कोंकण, गोवा और गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है। मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिमी एमपी, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कोस्टल कर्नाटक,कोस्टल आंध्र प्रदेश,सौराष्ट्र, कच्छ, झारखंड के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।