शूटिंग शुरू होते ही विवादों से घिरी जॉली एलएलबी-3, अधिवक्ताओं ने दर्ज कराया मुकदमा

अजमेर। अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग अजमेर के पुष्कर में हो रही है। इस फिल्म के पहले दो भागों को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी मिली थी। कोर्ट-कचहरी की कहानी पर बन रही यह फिल्म शूटिंग के साथ ही विवादों में आ घिरी है। अजमेर के करीब 2000 वकीलों ने फिल्म के प्रोड्यूसर, एक्टर पर एक मुकदमा दर्ज कराया है। जॉली एलएलबी 3 के प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, डीआरएम अजमेर, जिला कलेक्टर और सिविल लाइन थाना के खिलाफ सिविल न्यायाधीश उत्तर अजमेर में एक सिविल वाद दायर किया गया है।

डीआरएम की जगह नई दिल्ली न्यायालय लिखने का विरोध

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि करीब 2000 अधिवक्ताओं का आरोप है कि वर्तमान में डीआरएम कार्यालय अजमेर को बिना केंद्र सरकार की अनुमति के जॉली एलएलबी 3 की फिल्म की शूटिंग के लिए डीआरएम कार्यालय पर न्यायालय नई दिल्ली लिखा गया है, जो नियम अनुसार गलत है। वहीं दूसरी ओर इससे रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार ने तीर्थराज पुष्कर स्थित ब्रह्माजी मंदिर के दर्शन किए थे। फिल्म की शूटिंग अजमेर के साथ मसूदा के देवमाली में भी होनी है। करीब 15 दिनों का शेड्यूल है, जिसमें अजमेर रेलमंडल मुख्यालय भवन पर ‘जिला एवं सत्र न्यायालय दिल्ली’ का सेट बनाया गया है। फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेता अरशद वारसी का भी अहम रोल है। दोनों कलाकार वकील की भूमिका में दिखेंगे। साथ ही सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज की भूमिका निभाएंगे।



न्यायाधीश और अधिवक्ताओं की कार्य प्रणाली को किया जा रहा धूमिल

अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व में जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 फिल्म बनाई जा चुकी है और उस फिल्म में भी अनेक आपत्तिजनक चित्रण के साथ-साथ आपत्तिजनक संवाद भी दिखाए गए हैं, जिससे न्यायपालिका की छवि धूमिल होती है। फिल्म में अधिवक्ताओं और न्यायाधीश के प्रति आमजन में गलत संदेश जाने वाले संवादों के साथ कहानी को भी गलत रूप से प्रदर्शित किया गया है। जिससे संपूर्ण अधिवक्ताओं में काफी रोष है। इस फिल्म में निर्देशक, निर्माता, अभिनेता, फिल्म शूटिंग में काम कर रहे हैं प्रत्येक सदस्य को अधिवक्ताओं की गरिमा, न्यायपालिका की गरिमा, न्यायाधीशों की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचने के लिए पाबंद किया जाना आवश्यक है, जो कि न्याय हित में होगा।

इस प्रकरण में अजमेर जिला बार एसोसिएशन के करीब 2000 वकीलों की ओर से भारत अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने अभिनेता अक्षय कुमार अरशद वारसी वह पूरी शूटिंग टीम के साथ स्थानीय प्रशासन के खिलाफ सिविल न्यायाधीश उत्तर अजमेर यश बिश्नोई के समक्ष वादार किया बाद में न्यायाधीश ने इस प्रकरण में कल यानी 7 मई को सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर की है। इस मौके पर अधिवक्ता योगेंद्र ओझा, प्रशांत यादव, संजय गुर्जर ,राजीव भारद्वाज , गुलाब सिंह राजावत उदय सिंह शेखावत, भूपेंद्र सिंह राठौड़, राहुल भारद्वाज सहित 101 अधिवक्ताओं ने अपने हस्ताक्षर कर वाद दायर किया है।