शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग देकर दुश्मन से लड़ने का मौका दिया जाए, AIMIM दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की मांग

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जिस तरह पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हो गया, उसने दुनिया के सामने भारत की ताकत को प्रदर्शित किया है। इस राष्ट्रीय एकता में केवल सैनिक ही नहीं, बल्कि आम नागरिक और नेताओं ने भी आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पड़ोसी से लोहा लेने का संकल्प लिया है। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव जहां पायलट के रूप में सेवा देने की इच्छा जाहिर करते हैं, वहीं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेदादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने भी सरकार से शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग देने और दुश्मन से लड़ा जाने का मौका देने की मांग की है।

AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने दिल्ली में सिविल डिफेंस फोर्स बनाने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एक नागरिक के रूप में मैं भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए तैयार हूं। चंडीगढ़ की तर्ज पर दिल्ली में भी सिविल डिफेंस फोर्स बनाया जाए। शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के बाद हमें भी देश के लिए दुश्मन मुल्क से मुकाबला करने का मौका दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना को टैग करते हुए यह भी कहा कि इमरजेंसी स्थिति में नागरिकों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था हो तो कृपया जानकारी दें।

इससे पहले शोएब जमई ने यह भी कहा था कि यदि भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए, तो पूरे पाकिस्तान को नेस्तानाबूद कर दिया जाएगा। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष के दौरान सरकार के साथ मजबूती से खड़े दिखाई दिए हैं। ओवैसी के वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं, और भाजपा समर्थक भी उनकी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।