दिल्ली में जलभराव ने ली दो और जानें

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के दौरान बने तालाब जैसे गड्ढे में डूबने से 15 और 17 साल के दो लड़कों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान उदय (15) और मयंक (17) के रूप में हुई है।

डीसीपी (रोहिणी) जीएस सिद्धू ने बताया कि प्रेम नगर थाने में एक अस्पताल से दो किशोर लड़कों की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची और मृतक लड़कों की मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) हासिल की।

डीसीपी (रोहिणी) जीएस सिद्धू ने बताया कि प्रेम नगर थाने में एक अस्पताल से दो किशोर लड़कों की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची और मृतक लड़कों की मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) हासिल की। उन्होंने कहा कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में थोड़ी सी बारिश के बाद भी जलभराव की समस्या बनी रहती है। दुखद बात यह है कि 31 जुलाई को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भीषण जलभराव के कारण खुले नाले में फिसलने से 23 वर्षीय महिला और उसके 3 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई थी, जिससे नाला या सड़क पर कोई अन्य गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा था। जब लड़का नाले में गिरा, तो उसे बचाने के लिए मां भी कूद गई, लेकिन दोनों की जान चली गई।

मां और बेटे की मौत से कुछ दिन पहले ही, 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली में एक सिविल सेवा कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन युवा आईएएस उम्मीदवार मारे गए थे। जलभराव की समस्या के लिए शहर के कई नगर निकायों द्वारा गाद निकालने और जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत करने में विफलता को जिम्मेदार ठहराया गया है।

28 जून को आई बाढ़ के कारण शहर का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया था। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। तमाम उपायों के बावजूद, दिल्लीवासी इस डर के साथ जी रहे हैं कि एक घंटे की भारी बारिश से उनका जीवन ठहर सकता है।