अमेरिका : बर्फीला तूफान लाया जलसंकट, लोग गुजार रहे बिना बिजली के दिन, अब तक 30 की मौत

अमेरिका के टेक्सास में बर्फीले तूफान की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। अब आए दिन लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बीते कई दिनों से लोग बिना बिजली के दिन गुजार रहे हैं और अब जलसंकट भी गहराता जा रहा हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे बर्तन धोते समय पानी व्यर्थ न बहाएं और शुक्रवार को कपड़े धोना रोक दें। लोगों को पानी बंद करने के बजाय नल से टपकने देने को भी कहा गया ताकि पाइप न जम पाएं। यहां लोगों को कहा गया है कि वे या तो पानी उबालकर पिएं अन्यथा उसे पूरी तरह छोड़ दें।

बताया गया कि क्षेत्र में पाइपों के भीतर बर्फ जमने से कई जगह पाइप फट गए हैं जिससे पानी में गंदगी मिल रही है। इस कारण घरों, अस्पतालों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में इस तरह के पानी का इस्तेमाल उबाले बिना उपयोग नहीं करने को कहा गया है। मिडवेस्ट, टेक्सास और दक्षिण में पिछले सप्ताह आए इस तूफान के चलते कई लोग बिना बिजली के ही सर्दियों में दिन बिता रहे हैं। इस दौरान 30 लोगों के मारे जाने की भी सूचना है। टेनेसी राज्य के मेम्फिस में बिजली और पानी कंपनियों ने निवासियों से पानी का इस्तेमाल बहुत कम करने के लिए कहा है। यहां पंपिंग स्टेशनों पर जलाशय का स्तर भी बहुत कम रह गया है।

अमेरिकी मौसम विभाग ने कहा है कि टेक्सास, लुइसियाना, अर्कांसस और मिसिसिपी के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी की वजह से हालात और खराब हो सकते हैं। बिजली संकट बना रहेगा और पेड़ गिरने जैसी घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। विभाग ने लोगों को घरों से बेवजह बाहर न निकलने को कहा है। बर्फ गिरने के कारण सड़कें और रास्ते काफी फिसलने हो गए हैं जिससे दुर्घटना खतरा है। हालांकि, आर्कटिक एयर मास कमजोर पड़ रहा है, लेकिन तामपान में गिरावट जारी है। पूर्वी टेक्सास और मैरीलैंड में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।