युद्धरत इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को किया आतंकी संगठन घोषित

नई दिल्ली। हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे इजरायल ने आज एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान में फले फूले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। तमाम आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार यह संगठन पहले से ही भारत और अमेरिका जैसे देशों की ओर से आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका है। इस घोषणा के साथ ही इजरायल ने यह भी कहा है कि ऐसा करने के लिए भारत सरकार ने उससे कोई अनुरोध नहीं किया है।

भारत में इजरायली दूतावास ने इसके बारे में आधिकारिक बयान जारी किया है। अपने बयान में इजरायल ने कहा है, मुंबई हमले की 15वीं बरसी के मौके पर इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित किया है। बिना भारत सरकार के अनुरोध किए ही इजरायल की सरकार ने इसके लिए सभी जरूरी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और इसे इजरायल के अवैध आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल करने के लिए सभी नियमों को पूरा कर लिया है।

15 साल पहले मुंबई पर हुआ था हमला

मुंबई पर 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमला कर दिया था। पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस हमले के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में 9 आतंकी मारे गए थे। वहीं, अजमल कसाब नाम के आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया था और बाद में उसे फांसी दे दी गई।

दूसरी तरफ, इजरायल भी एक महीने से लगातार हमास के खिलाफ लड़ रहा है और अपने उन नागरिकों को छुड़ाने में लगा हुआ है जिन्हें बंधक बना लिया गया है।