मेरठ। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस विधेयक ने दूसरे धर्मों की जमीनों पर कब्जा करने की मिसाल कायम की है।
मेरठ में शिक्षा एवं बुनकर विकास समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के लिए कुछ भी कर सकती है।
उन्होंने कहा, वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक तो बस एक ट्रेलर है और इसके बाद सरकार गुरुद्वारों, मंदिरों और चर्चों की जमीनों पर भी कब्ज़ा कर लेगी। आप सांसद ने कहा कि भाजपा धार्मिक संपत्तियों पर कब्ज़ा करके उन्हें अपने दोस्तों को देना चाहती है।
उन्होंने कहा, उन्होंने वक्फ से शुरुआत की है। इस तरह की ओछी कोशिशें आगे भी जारी रहेंगी, लेकिन देश की सभ्यता और संस्कृति को कोई मिटा नहीं सकता। वक्फ के बाद भाजपा और आरएसएस की नजर कैथोलिक चर्च की जमीनों पर भी है। गुरुद्वारों और मंदिरों के बाद अब जैन धर्म की जमीनों पर भी बात होगी।
सिंह, जो उस संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य भी रहे हैं, जिसे संसद में पारित होने से पहले वक्फ संशोधन विधेयक को भेजा गया था, ने इस संशोधन को बहुत हास्यास्पद करार दिया।
उन्होंने कहा, दुनिया के किसी भी धर्म में यह नहीं लिखा है कि दान देने के लिए उस धर्म के रीति-रिवाजों का पालन करना होगा। जब मुख्तार अब्बास नकवी केंद्र सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने दावा किया था कि वक्फ की सभी संपत्तियों का डिजिटलीकरण कर दिया गया है। पीएम मोदी ने भी 2020 में वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण की बात कही थी। भाजपा अब झूठ बोल रही है।