देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन ने पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों के लिए एक नई स्कीम ‘वोडाफोन सखी’ पेश की है। इस नई स्कीम के तहत महिलाएं बिना रिटेलर्स को अपना नंबर दिए रिचार्ज करवा सकेंगी।
वोडाफोन ने यह कदम महिला सुरक्षा को देखते हुए उठाया है। वोडाफोन ने एक बयान जारी कर कहा, “वोडाफोन इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत करते हुए ‘वोडाफोन सखी’ योजना पेश की है। ताकि ग्रामीण भारत से महिलाओं डिजिटल क्रांति के मामले में सबसे आगे निकलें और वह अपने प्रियजनों के साथ जुड़ी रह सकें।”
यह बिल्कुल मुफ्त सेवा है जिसके तहत महिलाएं रिटेलरों को अपना नंबर बताए बिना आसानी से सिम रिचार्ज कर सकती हैं। वोडाफोन प्राइवेट रिचार्ज का विकल्प अपनाने के लिए ग्राहकों को 12604 पर Private लिखकर भेजना होगा।
इस प्लान के तहत वोडाफोन ने 52 रुपये, 78 रुपये और 99 रुपये के तीन नए प्लॉन लॉन्च किए हैं। 52 रुपये में वोडाफोन 42 मिनट, 78 रुपये में 62 मिनट और 79 रुपये में 79 मिनट का टॉकटाइम देगा। साथ ही, 50MB 2G या 3G डेटा भी दिया जाएगा। इनकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। आपातकाल में बैलेंस शून्य हो जाने का 10 मिनट तक इमरजेंसी कॉल की जा सकेगी।