मुंबई-लंदन के बीच फ्लाइट शुरू कर रही Vistara Airlines, जाने कितना होगा किराया

मुंबई से लंदन (Mumbai To London) के लिए विमान कंपनी विस्तारा (Vistara Airlines) बहुत जल्द ही विमान सेवा शुरू करने वाली है। मुंबई-लंदन के बीच यह सेवा आगामी 16 जनवरी 2021 से शुरू हो जाएगी।​ विस्तारा ने इस रूट पर राउंड ट्रिप यानी मुंबई-लंदन-मुंबई के लिए किराया 46,799 रुपये तय किया है। लंदन से राउंड ट्रिप यानी लंदन-मुंबई-लंदन के लिए यह 439 पाउंड होगा। शुक्रवार को कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस रूट पर बोईंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।

पहले से ही य​ह कंपनी बोईंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान की सेवा दिल्ली-लंदन रूट पर दे रही है। अब कंपनी ने मुंबई-लंदन रूट पर इसे शुरू करने की तैयारी कर ली है। बोईंग 787-9 ड्रीमलाइनर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विमान है। इस विमान को शानदार यात्री अनुभव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। विस्तारा ने बताया कि मुंबई और लंदन के बीच इन फ्लाइट्स की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप समेत सभी प्लेटफॉर्म के जरिए की जा सकेगी। कंपनी ने बताया कि इन फ्लाइट्स की बुकिंग वेबसाइट, विस्तारा की एंड्रॉयड व iOS मोबाइल ऐप्स, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसीज और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए की जा सकेगी।

​पिछले सप्ताह ही इस प्राइवेट विमान कंपनी ने दिल्ली से दोहा के लिए विमान सेवा शुरू की थी। इसके अलावा 5 नवंबर 2020 को दिल्ली से बांग्लादेश के लिए भी​ विमान सेवा शुरू की थी।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च से ही भारत में शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक है। लेकिन भारत ने जुलाई में 17 अन्य देशों के साथ एयर-बबल समझौता (Air-Bubble Agreement) किया है ताकि इन देशों में स्पेशल पैसेंजर फ्लाइट का संचालन किया जा सके।