बेटे अनिरुद्ध के लगाए आरोपों पर बोले विधायक विश्वेंद्र - हमारी तो पिता के सामने आंख उठाकर बात करने की हिम्मत नहीं हाेती थी

राजस्थान में पूर्व मंत्री एवं डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र के बेटे अनिरुद्ध ने पिता और उनकी कोर टीम पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। अनिरुद्ध ने शिकायती पत्र आईजी रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, डीजी जेल मालिनी अग्रवाल, एसपी देवेंद्र सिंह विश्नोई और मथुरा गेट थाना प्रभारी को दिया है। जिसमें कहा कि ‘मैं ये जानकारी देना चाहता हूं कि मेरे पिता डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह की कोर कमेटी मुझे जान से मारने की धमकियां दे रही है। मैं व मेरे साथ रहने वाली टीम के लिए खतरा हो सकता है। कृपया इस पर संज्ञान लें। अगर मुझे कोई भी शारीरिक क्षति होती है तो उसके जिम्मेदार ये लोग होंगे।’

बेटे अनिरुद्ध की ओर से पिता विश्वेंद्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के मामले में विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी मेरे पिता के सामने गर्दन या आंख उठाकर बात करने की हिम्मत नहीं हाेती थी। गिरिराजजी महाराज के आशीर्वाद से मैं भरतपुर राज खानदान की 14 पीढ़ियों के संस्कार लेकर बैठा हूं। मैं अपने परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बाेलना चाहता हूं। आगे भी कुछ नहीं कहूंगा।

पिता-पुत्र में 6-8 माह से विवाद चल रहा है। इसकी शुरुआत तब हुई जब सियासी संकट के समय अनिरुद्ध सिंह खुलकर सचिन पायलट के पक्ष में खड़े हो गए थे। जबकि विश्वेंद्र सिंह ने बीच का रास्ता अपनाया, यानी गहलोत और पायलट दोनों के प्रति समर्थन जताया। इसके बाद तीन महीने पहले अनिरुद्ध ने ट्वीट करके पिता विश्वेंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्हाेंने साेशल मीडिया पर कहा था कि वे मेरी मां के प्रति हिंसक हो गए हैं, कर्ज ले लिया, शराबी हो गए हैं, और जो दोस्त मेरी मदद करते हैं, उनके बिजनेस बर्बाद कर दिए हैं।