विराट कोहली को याद आए अपने स्कूल के दिन, ट्वीट की तस्वीर, राशिद और चहल ने ली चुटकी

आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का खेमा बहुत खुश नजर आ रहा हैं क्योंकि वे लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऐसे में RCB के सभी खिलाड़ी खुश नजर आ रहे हैं। टीम के कप्तान के कप्तान विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी का का इजहार करते हुए नजर आते हैं। लेकिन अब कोहली द्वारा ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की गई हैं जिसमें उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया हैं। तस्वीर में कोहली के साथ दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स, युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल और पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं।

तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने ट्विटर पर लिखा- यह तस्वीर मुझे स्कूल के दिनों में वापस ले गई। एक ही क्लास के 4 बच्चे और एबी डि विलियर्स वह बच्चा हैं, जिन्होंने अपना होमवर्क पूरा किया और तैयार हैं, जबकि इससे अन्य तीन बच्चे मुश्किल में पड़ गए हैं। तस्वीर प्रैक्टिस के दौरान की लग रही है।

इस पर राशिद खान और आरसीबी के ही करिश्माई स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मजेदार कॉमेंट किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने लिखा- सिराज को तो यह भी पता नहीं है कि शिक्षक ने कोई होमवर्क भी दिया है।

दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल ने लिखा- और मैंने तो क्लास ही बंक कर दिया आज, क्योंकि होमवर्क चेक होना था। चहल ने इसके साथ ही इमोजी भी शेयर की है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट पर 84 रन ही बनाने दिया था और 13।3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया था। सिराज ने दो मेडन सहित 8 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए रेकॉर्ड बोलिंग की थी, जबकि चहल ने दो विकेट झटके थे।