हाथरस कांड / BJP नेता विनय कटियार बोले- CM योगी फुल फॉर्म में हैं, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

हाथरस कांड पर भाजपा के पूर्व सांसद विनय कटियार का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल फॉर्म में हैं। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ अफसरों को निलंबित कर और नार्को टेस्ट का निर्देश देकर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि भी नहीं हुई है। इसके बावजूद विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है। दर्द होना स्वाभाविक है। विनय कटियार बाबरी विध्वंस मामले में बरी होने के बाद हनुमानगढ़ी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे।

अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कटियार ने कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में संतों का जो निर्णय होगा वही माना जाएगा। प्रयागराज में हुई बैठक में चंपत राय द्वारा दिए गए बयान कि काशी-मथुरा को लेकर अभी हमारी कोई योजना नहीं है पर कटियार ने कहा कि राम मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है।

काशी-मथुरा को लेकर क्या करना है उस पर विचार करने के बाद जो निर्णय होगा उसके अनुसार कार्रवाई शुरू की जाएगी। संतो के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनेगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या के संतों की भी राय ली जाएगी।

बता दे, हाथरस कांड को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर हाथरस जा रहे हैं। राहुल और प्रियंका गांधी के साथ ही कुल 5 लोगों को प्रशासन ने हाथरस जाने की अनुमति दे दी है। प्रशासन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस शर्त पर हाथरस जाने और पीड़िता के परिवार से मिलने की अनुमति कुछ शर्तों पर दी हैं, जिनमें मास्क लगाना और कोरोना से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है।