भरतपुर : बच्चे के शरीर पर निकले थे दाने, इंजेक्शन लगाने से हुई मौत तो ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जिले के रूपवास थाना इलाके के खनुआ गांव में बच्चे के इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया हैं जिसमें बच्चे को इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण सरकारी अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल प्रशासन पहले अस्पताल पर ताला लगाकर भाग खड़ा हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची और स्टाफ को बुलाकर मृतक बच्चे के परिजन और स्टाफ के बीच बात चीत करवाई जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ। मृतक बच्चे के परिजनों ने पुलिस में इस घटना के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।

दरअसल खनुआ गांव में 4 साल का उजेपा और उसका छोटा भाई अपनी मां के साथ अपने मामा के घर आया हुआ था उजेपा और उसके छोटे भाई के शरीर पर दाने निकल रहे थे। जिसके बाद उजेपा के मामा उजेपा और उसके छोटे भाई को लेकर खनुआ के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उजेपा और उसके भाई के सोनू नाम के कम्पाउंडर ने आधा-आधा इंजेक्शन लगाया। लेकिन इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद उजेपा की तबियत ख़राब होने लगी और उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। जैसे ही उजेपा की मौत की खबर खनुआ गांव में फैली तो ग्रामीण अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल प्रसाशन ग्रामीणों के आने की खबर सुन अस्पताल पर ताला लगाकर भाग खड़े हुए। अस्पताल से स्टाफ को गायब देख ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने अस्पताल पर नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत करवाया।