कोरोना क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर हुई पांच साल की कैद, संक्रमित होने के बावजूद पहुंचा था कोर्ट

कोरोना का कहर पूरी दुनिया झेल रही हैं। कई देश के हालात अभी भी बिगड़े हुए हैं। विएतनाम में भी कोरोना की स्थिति बिगड़ी हुई हैं जिसे संभालने के लिए नियम कड़े किए गए हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया हैं जहां सोमवार को एक युवक को क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई। युवक संक्रमित होने के बावजूद कोर्ट पहुंचा था। सरकारी विएतनाम न्यूज एजेंसी (VNA) के अनुसार यह व्यक्ति दक्षिण के माउ प्रांत की अदालत में पहुंच गया था, जबकि वह संक्रमित होने से क्वारंटीन था।

28 साल के ली वैन ट्रि पर आरोप है कि उसने कोविड-19 के कठोर क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन किया। वह खुद संक्रमित होने के बावजूद लोगों के बीच जाकर दूसरों को संक्रमित करने का दोषी माना गया है। सोमवार को उसे पांच साल की सजा सुनाने के बाद जेल भेज दिया गया। न्यूज एजेंसी के अनुसार ट्रि ने हो ची मिन्ह शहर से के माउ की यात्रा की और 21 दिन का क्वारंटीन नियम तोड़ा। उसके कारण आठ लोगों में संक्रमण फैला और उनमें से एक की करीब एक माह चले उपचार के बाद मौत हो गई।