अफगानिस्तान : विमान के पंख पर बैठी भीड़ और रनवे पर चलता दिख रहा प्लेन..., देखें एक और दिल दहला देने वाला वीडियो

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात खराब हैं। रविवार शाम को जैसे ही तालिबान ने काबुल में प्रवेश किया और चुनी हुई सरकार गिर गई। महिलाएं, बच्चे और खासतौर पर वो लोग जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में पश्चिमी ताकतों की मदद की वे अफगानिस्तान को छोड़ने के लिए उतावले हो गए। उन्हें लगता है कि वे यहां रहे तो उनकी जान जोखिम में है। हालांकि इस बार एक नरम छवि के साथ तालिबान ने आम माफी की घोषणा की है, लेकिन बहुत से लोगों को तालिबान पर विश्वास नहीं है। इस बीच एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विमान के पंख पर भीड़ बैठी है और प्लेन रनवे पर चलता दिख रहा है। इस वीडियो को उसी विमान के पंख पर लटके हुए एक शख्स ने शूट किया है। विमान के पंख पर बैठी इस भीड़ में से किसी के भी बचने की आशंका बहुत कम है।

बता दे, इससे पहले एक और दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आ चुका है। वीडियो में अमेरिकी विमान के टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद पहियों पर बैठे लोग गिरते दिख रहे थे। विमान के पहिए पर लटकी भीड़ के इस नए वीडियो को उसी विमान के पंख पर लटके हुए एक शख्स ने शूट किया है। रनवे पर हजारों और लोगों को दिखाया गया है।

अमेरिकी सैन्य विमान के पहिये में मिले मानव अवशेष : US वायुसेना

अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) ने कहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) से उड़ान भरने वाले C-17 ग्लोबमास्टर के पहियों पर मानव शरीर के अवशेष पाए गए हैं। अमेरिका की वायुसेना की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मानव अवशेष सी-17 ग्लोबमास्टर के व्हीलवेल पर पाए गए, जिसने मंगलवार को काबुल से उड़ान भरी थी और कतर के अल उदीद एयर बेस पर उतरा था।' अमेरिकी वायुसेना ने कहा है कि वह उन काबुल से उड़े सी-17 विमान के पहिये पर मिले मानव शरीर के अवशेष की जांच कर रही है। वायुसेना ने बयान जारी कर कहा है, 'रविवार को अमेरिकी वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर 3 विमान जरूरी उपकरण पहुंचाने के लिए काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। हालांकि, जरूरी उपकरणों को विमान से निकालने से पहले ही सैकड़ों अफगानी प्लेन में घुस गए। खराब होती स्थिति को देख क्रू ने जल्द-से-जल्द विमान को वापस ले जाने का फैसला किया।'