वेनेजुएला : जेल में पुलिस के साथ भिड़ंत में 29 कैदियों की मौत, 19 पुलिसकर्मी जख्मी, मानवाधिकार संगठनों ने कहा- यह नरसंहार है

शनिवार को वेनेजुएला के अकारिगुआ शहर में जेल में पुलिस और कैदियों के बीच भिड़ंत में 29 कैदी मारे गए और 19 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है। नागरिक रक्षा सचिव ऑस्कर वलेरो ने कहा कि कैदियों की ओर से पुलिस पर तीन ग्रेनेड फेंके। हालांकि, मानवाधिकार संगठनों ने पुलिस के दावों पर सवाल उठाए हैं। वेनेजुएला जेलों की स्थिति पर नजर रखने वाली संस्था प्रिजन ऑब्जर्वेटरी के हमबर्टो प्रादो ने का कहना है कि पुलिस से भिड़ंत में सिर्फ कैदी ही क्यों मारे गए? अगर जेल में हथियार थे तो वह अंदर पहुंचे कैसे? अधिकारियों का कहना है कि कैदी जेल तोड़कर भागना चाहते थे, तभी उनके दो गुट आपस में भिड़ गए। टकराव रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जवाब में कैदियों ने भी पुलिस पर हमला कर दिया।

वेनेजुएला की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी बंद

प्रादो के मुताबिक, कैदी काफी समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें दूसरी जेलों में ट्रांसफर न किया जाए, क्योंकि इसके बाद वे अपने रिश्तेदारों से नहीं मिल पाएंगे। वेनेजुएला में जेल की क्षमता से ज्यादा कैदी भरे होने का मुद्दा काफी समय से उठता रहा है। घटना के बाद अफसरों ने कैदियों के पास हथियार होने की आशंका में जेलों का निरीक्षण किया।