चूरू : आज से अगले 5 दिन के लिए बंद हुई सब्जी और फल की दुकानें, संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसे चूरू के साहवा कस्बे में संपूर्ण लॉकडाउन में तब्दील कर दिया गया हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के प्रयास में आज बुधवार से अगले 5 दिन के लिए सब्जी और फल की दुकानें भी बंद रखने का फैसला लिया गया हैं। पुलिस और प्रशासन की अपील के बाद सब्जी व्यापारियों ने यह निर्णय लिया। सब्जी और फल व्यापारियों ने बताया कि आमजन को सब्जी की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए यह भी तय किया गया है कि गली-मोहल्लों में सब्जी के ठेले यथावत रहेंगे। वे गलियों में भीड़ के रूप में सब्जी नहीं बेचेंगे। एक साथ खड़े नहीं होंगे, बल्कि अलग-अलग मोहल्लों में रहेंगे। घूमते भी रह सकते हैं।

इससे पहले मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने व्यापारियों से बातचीत की थी। इसके बाद बुधवार से ही यह फैसला अमल में लाया जा रहा है। बातचीत के दौरान यह बात सामने आई थी कि जिस समय दुकानें खुलती हैं, उस समय बाजारों में खासी भीड़ हो जाती है। ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोक पाना मुश्किल हो रहा है। इस चेन को तोड़ने का एक ही उपाय है कि सब्जियों की दुकानें भी बंद रखें ताकि लोग सड़काें पर नहीं उतरें।