वाराणसी : लालच के चलते हुई धोखाधड़ी, सऊदी रियाल के चक्कर में गंवाए 2.80 लाख रूपये

आए दिन धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं जिसमें अपराधी नित नए तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं वाराणसी से जहां एक युवक को उसका लालच भारी पड़ गया। दरअसल वाराणसी के रामनगर कस्बे के ठठेरी बाजार का रहने वाला प्रकाश गौड़ विदेशी मुद्रा बदलने का भी काम करता था और उसने एक व्यक्ति से संपर्क साधा था जो उसे दो लाख 80 हजार रुपये के बदले लगभग 16 लाख रुपये के सऊदी रियाल देने वाला था।

नीचीबाग निवासी युवक ने प्रकाश के चाचा को बताया था कि उसके पास लगभग 16 लाख रुपये का सऊदी रियाल है। इस पर प्रकाश के चाचा ने उसे बताया कि उसका भतीजा विदेशी मुद्रा बदलने का काम करता है। तीनों की बातचीत में मामला दो लाख 80 हजार रुपये में तय हुआ। नीचीबाग निवासी युवक पैसा लेकर मंगलवार को रामनगर कस्बा के मंशा देवी के मंदिर के समीप प्रकाश को बुलाया। नीचीबाग निवासी युवक अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर पहुंचा। वहीं, प्रकाश अपने भाई दीपक के साथ आया था।

विदेशी मुद्रा देखने के बाद प्रकाश ने रुपये नीचीबाग निवासी युवक को दिए तो उसने बदले में एक झोला दिया। नीचीबाग निवासी युवक और उसके साथ आए युवक रुपये हाथ में आते ही मौके से निकल लिए। थोड़ी देर बाद जब प्रकाश ने झोले को देखा तो कागज का एक बंडल मिला। बंडल को खोलने पर एक साबुन और कागज मिले। यह सब देख कर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। रामनगर थाने में पहले प्रकाश ने जमीन खरीदने के बाबत रुपये के लेन-देन का मामला बताकर पुलिस को गुमराह किया। हालांकि, कड़ाई से पूछने पर उसने सच्चाई बताई।

पुलिस ने नीचीबाग निवासी युवक और प्रकाश के चाचा को फोन कर रामनगर थाने बुलाया। पूछताछ में नीचीबाग निवासी युवक ने बताया कि उसके साथ आए दो बंगाली युवक रुपये लेकर भाग गए। पुलिस प्रकाश के चाचा और नीचीबाग निवासी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।