'वंदे भारत एक्सप्रेस' : वैष्णो देवी के भक्तों को मोदी सरकार का तोहफा, सिर्फ 1600 रुपये पहुंचाएगी कटरा

नवरात्रि (Navratri) के पावन पर्व पर वैष्णो देवी के भक्तों को मोदी सरकार ने 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का तोहफा दिया है। राजधानी दिल्ली से कटरा जाना अब आसान हो गया है। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों का करीब 4 घंटे का समय बचेगा। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को इसे नवरात्री को तोहफा बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'जम्मू के लोगों के लिए नवरात्रि पर विशेष भेंट। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे। इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी। जय माता दी!'

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट में इस ट्रेन की खूबियों और टिकट किराए के बारे में बताया। पीएम के द्वारा जारी कार्ड में दिल्ली से कटरा के लिए न्यूनतम किराया 1630 रुपये और अधिकतम किराया 3014 रुपये बताया गया है।

पीएम मोदी ने गिनाईं वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियां

- देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस

- सीसीटीवी की सुविधा से लैस

- जीपीएस और वाई-फाई की सुविधा

- बायो टॉयलेट की सुविधा

- मेक इन इंडिया के तहत स्वदेसी निर्माण

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेन को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत अंबाला, लुधियाना, जम्मू-तवी होते हुए शाम 5 बजकर 50 मिनट पर कटरा पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की कटरा से वापसी दोपहर 3 बजे होगी, जो नई दिल्ली देर रात 11 बजे पहुंचेगी। यह दिल्ली से कटरा और कटरा से दिल्ली आने में सिर्फ 8 घंटे का वक्त लेगी। 5 अक्टूबर से ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 6 दिन होगा।

क्या हैं ट्रेन की खासियत?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के हैं। हर चेयर कार कोच में 78 कुर्सियां हैं। ट्रेन में 1100 यात्री सवार हो सकते हैं, जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और पांच अक्टूबर से यह ट्रेन रोजाना दिल्ली से कटरा और कटरा से नई दिल्ली के लिए दौड़ेगी।